रेस्त्रां के मालिक बने कपिल-गिन्नी, विदेश में जमाया बिजनेस, दिखाई झलक

4 July 2025

Credit: Ginni Chatrath

नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से कपिल शर्मा खूब पैसा कमा रहे हैं. ऐसा लगता तो है. शो में कैप्स कैफे दिखाया जाता है.

कपिल-गिन्नी ने शुरू किया बिजनेस

रियल लाइफ में कपिल ने खुद का इसी नाम से कनाडा में कैफे खोला है. इसकी एख झलक गिन्नी चतरथ ने सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर की है. 

अंदर से रेस्त्रां का इंटीरियर पिंक कलर का है. सोफा से लेकर कटलरी और वॉल डिजाइनिंग तक पर पिंक कलर को मेन रखा गया है.

गिन्नी और कपिल को नए रेस्त्रां की बधाई में कई लोगों ने बधाई दी है जो गिन्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही बताया है कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में दोनों ने मिलकर ये रेस्त्रां खोला है. 

फैन्स कपिल और गिन्नी दोनों को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि उनके लिए ये बड़ी अचीवमेंट है. कपिल, कॉमेडिन होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. 

नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लोगों को खूब हंसा रहा है. साथ ही हर हफ्ते इस शो में नए मेहमान आते हैं जो हंसी के ठहाके लगाते नजर आते हैं. 

अर्चना पूरन सिंह के अलावा इस बार होस्ट की गद्दी पर नवजोत सिंह सिद्धू भू विराजमान नजर आ रहे हैं. दोनों मिलकर फैन्स का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.