'द कपिल शर्मा शो' में कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल निभाने वालीं सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
एक्ट्रेस ने खुद की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिनमें वह साड़ी में नजर आ रही हैं.
दरअसल, ये सभी फोटोज, सुमोना की कॉमेडी शो लुक की हैं.
सुमोना ने जितनी भी साड़ियां पहनी हुई हैं, वे सभी शिफॉन मैटीरियल की हैं.
सबसे ज्यादा खूबसूरत वह, पर्पल और ग्रीन साड़ी में लग रही हैं.
चेहरे पर स्माइल, हाथों में चूड़ियां और कानों में ईयररिंग्स पहने सुमोना, वैनिटी वैन में बैठीं पोज देती नजर आ रही हैं.
एक ओर जहां फैन्स की नजरें इनपर से नहीं हट रही हैं. वहीं, कुछ लोग सुमोना को ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि जितनी मर्जी फोटो डाल लो, शो में होनी बेइज्जती ही है.
खैर हमें तो सुमोना का स्टाइल काफी पसंद आया. आपको कैसा लगा, हमें बताइएगा जरूर.