कपिल की 'पत्नी' ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, बोलीं- जिन लोगों ने मुझे रुलाया...

25 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में सुमोना चक्रवर्ती, कपिल की ऑनस्क्री पत्नी का रोल अदा करती नजर आती हैं.

सुमोना ने शेयर की पोस्ट

हालांकि, शो अब ऑफएयर होने को है. पर सुमोना इसी शो के जरिए दर्शकों के बीच पॉपुलर हुई हैं.

हाल ही में सुमोना ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया. सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी जो खूब वायरल हुईं.

अब सुमोना ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है, जिसमें उनके इमोशन्स साफ नजर आ रहे हैं. 

इस पोस्ट में सुमोना ने उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उन्हें रुलाया है, दुख पहुंचाया है और क्रिटिसाइज किया है. 

सुमोना लिखती हैं कि लाइफ के 35 साल. इस जीवन ने मुझे प्यार दिया, हंसी, खुशी, आंसू, हार्टब्रेक, धोखा, विश्वास, सीख, गलतियां, उम्मीद, दुख, स्ट्रेन्थ दी है. 

"कुछ लोग मेरी लाइफ में मुझे सिखाने के लिए आए तो कुछ बहुत कुछ मेरे से ले गए."

"कुछ अभी भी हैं जो मेरे दोस्त, परिवार के लोग, जानकार और कॉलीग्स हैं, जिनके साथ मैं काम करती हूं."

"पर मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो मेरे जीवन का हिस्सा रहे. थैंक्यू. ये इसलिए, क्योंकि लाइफ में चीजें एक रीजन के लिए होती हैं."

"जिन भी लोगों ने मुझे कॉम्प्लीमेंट्स दिए, प्यार और इज्ज्त दी, उनका दिल से शुक्रिया."

"पर जिन लोगों ने मुझे रुलाया, हर्ट किया और क्रिटिसाइज भी किया, उन्हें भी मैं शुक्रिया कहना चाहूंगी."

"क्योंकि आप लोगों की वजह से ही मैं मजबूत हो पाई हूं. मैंने सीखा है वापस लौटना. हील करना. खुद को मैं जान पाई हूं कि मैं कितनी मजबूत हूं."

"लाइफ के कुछ पल मेरे लिए रोलर कोस्टर राइड की तरह रहे. कुछ ऐसे जिन्होंने मुझे लाइफ की कीमत सिखाई. यूनिवर्स का शुक्रिया मुझे संभालने के लिए."

"जिन भी लोगों को मैंने दुख पहुंचाया हो, उनसे मैं माफी मांगती हूं. मैंने आप लोगों को सोच-समझकर चोट नहीं पहुंचाई है."