कपिल की 'ऑनस्क्रीन पत्नी' ने खरीदा घर, छोटा-सा है आशियाना, बोलीं- आर्थिक रूप से...

27 July 2025

Photo: Instagram @sumonachakravarti

'द कपिल शर्मा शो' में कप्पू की ऑनस्क्रीन वाइफ का रोल अदा करने वालीं सुमोना चक्रवर्ती हाल ही में पंकज दुबे संग पॉडकास्ट में नजर आईं. 

सुमोना ने खरीदा घर

Photo: Instagram @sumonachakravarti

इस पॉडकास्ट में सुमोना ने लाइफ में सेटल डाउन होने से लेकर कई पर्सनल चीजों पर खुलकर बात की. सुमोना ने बताया कि वो आर्थिर रूप से आत्मनिर्भर होकर कितना खुश रहती हैं.

Photo: Instagram @sumonachakravarti

साथ ही सुमोना ने शादी पर भी अपनी राय रखी. बताया कि सोसायटी के प्रेशर से कुछ नहीं होता, शादी तभी करनी चाहिए, जब आप उसके लिए तैयार हों. 

Photo: Instagram @sumonachakravarti

सुमोना ने कहा- 30 साल की उम्र में मैंने अपने पेरेंट्स से अलग रहने का निर्णय लिया था. मैं खुद से ग्रो करना चाहती थी इसलिए. मैंने उनसे कहा कि मैं अलग रहना चाहती हूं. 

Photo: Instagram @sumonachakravarti

जब तक आप खुद से घर नहीं चलाते हो, तब तक आप अपनी जिम्मेदारियों के बारे में नहीं जान पाते हो. खाना बनाने वाली जब नहीं आती तो आपको सबकुछ खुद करना पड़ता है. 

Photo: Instagram @sumonachakravarti

बिल्स आप खुद पे करते हो. इससे आप खुद को शेप कर पाते हो. मैच्योरिटी के लिए पेरेंट्स से अलग रहना बहुत जरूरी होता है. कुछ साल पहले मैंने खुद का घर खरीदा. 

Photo: Instagram @sumonachakravarti

बहुत पापड़ बेलने पड़ा. मेरे लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. हाउसिंग मार्केट को समझना और आर्थिक रूप से खुद को मजूबत रखना बड़ी बात है. 

Photo: Instagram @sumonachakravarti