37 की हुई कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी, बर्थडे का मनाया जश्न, बोली- नाजुक हालात...

25 June 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती 37 साल की हो गई हैं. उन्होंने इंस्टा पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है.

37 साल की हुईं सुमोना

सुमोना ने केक कट करते हुए फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में वो खुश नजर आ रही हैं. बर्थडे के जश्न में रमी हुई हैं.

सुमोना ने कैप्शन में लिखा- 37 साल की हो गई हूं. दुनिया में जहां नाजुक हालात बने हुए हैं. युद्ध, ट्रैजिडी की खबरें सुनने को मिल रही हैं.

मैं खुद को आभारी समझती हूं. इस जिंदगी, प्यार, जिन लोगों ने मुझे खड़ा करने में मदद की, दोस्त, परिवार, फैंस, वो अजनबी लोग भी जिन्होंने मेरे प्रति विनम्रता रखी.

आप सभी की विशेज का शुक्रिया, एक और साल बड़ी हो गई हूं. अभी भी आशाओं से घिरी हुई हूं. हैप्पी बर्थडे टू मी.

सुमोना को फैंस और उनके करीबियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस काफी समय से स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं.

एक्ट्रेस को खतरों के खिलाड़ी 14 के बाद से टीवी पर नहीं देखा गया है. फैंस को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार है.

सुमोना इन दिनों ट्रैवलिंग में बिजी हैं. इंस्टा पर अपने वेकेशन की फोटोज वो शेयर कर फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती हैं.