कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड संग रिश्ते में यूट्यूबर, बनाएगा दुल्हन? बोला- गोल्ड का कंगन...

19 July 2025

Photo: Instagram @ashishchanchlani

यूट्यूबर-कॉमेडियन आशीष चंचलानी और एली अवराम इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.

 आशीष-एली का नया वीडियो वायरल 

Photo: Instagram @ashishchanchlani

कुछ दिन पहले आशीष ने एली संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद से इनके रिलेशनशिप के चर्चे हैं. हालांकि, सच क्या है ये अब तक क्लियर नहीं है.

Photo: Instagram @elliavrram

अब यूट्यूबर ने एक्ट्रेस संग नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो घर के अंदर उनके साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. 

Photo: Instagram @ashishchanchlani

वीडियो में एली, फिल्मफेयर अवॉर्ड की तरह पोज दे रही हैं. आशीष कहते हैं कि 'ये देखो भाई घर पर आज फिल्मफेयर अवॉर्ड आया है. कैसे हो एली, क्या हाल चाल?'

Photo: Instagram @ashishchanchlani

आगे उन्होंने कहा कि 'ये हाथ में कितने कैरेट का गोल्ड का कंगन पहना है?' एली कहती हैं कि 'नकली है.' फिर अशीष उनसे पूछते हैं कि 'दाल पकवान खाओगी?'

Photo: Instagram @ashishchanchlani

दोनों का मस्तीभरा वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वहीं कई लोग इन्हें साथ देखकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

Photo: Instagram @ashishchanchlani

एली के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्हें 'मिकी वायरस' और 'किस किसको प्यार करूं' जैसी मूवी के लिए जाना जाता है. 'किस किसको प्यार करूं' में उन्होंने कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था, जो बाद में उनकी वाइफ बन जाती है. 

Photo: Instagram @ashishchanchlani