फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'द कपिल शर्मा शो' में एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े कॉमेडियन की गर्लफ्रेंड का रोल करती हैं. वे कभी-कभी शो में नजर आती हैं.
वेकेशन पर सृष्टि रोड़े
लेकिन जब भी शो में सृष्टि दिखती हैं, फैंस को कपिल और उनके बीच की दमदार केमिस्ट्री देखकर काफी मजा आता है.
कपिल शर्मा शो से दूर सृष्टि रोड़े फिलहाल वेकेशन पर हैं. इंस्टा पर एक्ट्रेस ने अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में सृष्टि समंदर की लहरों के बीच लग्जरी क्रूज पर चिल कर रही हैं. फोटोज में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार दिखता है.
क्रॉप टॉप और थाई हाई स्लिट ड्रेस में सृष्टि रोड़े का कातिलाना अंदाज दिखा. फैंस के बीच ये तस्वीरें वायरल हैं.
मिनिमल मेकअप, बोल्ड रेड लिपस्टिक, ओपन हेयर्स में टशन के साथ पोज मारती सृष्टि रोड़े की ब्यूटी देख फैंस घायल हो गए हैं.
एक्ट्रेस ने कई सारी कैंडिड फोटोज पोस्ट कर फैंस से उनकी फेवरेट पिक्चर के बारे में पूछा है. जिसका लोगों ने जवाब भी दिया.
कई फैंस को सृष्टि रोड़े की सारी तस्वीरें पसंद आई हैं. हर फोटो में वे इतनी अमेजिंग लग रहीं कि फैंस एक तस्वीर सलेक्ट नहीं कर पा रहे.
एक्ट्रेस ने एक रील शेयर किया है, जिसमें वे अपनी अदाएं दिखाते हुए डांस कर रही हैं. आपको कैसा लगा उनका ये लुक?