फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 10 जनवरी 2023

कपिल शर्मा ने फ्लॉन्ट किया बीवी का स्टाइलिंग टैलेंट, यूजर्स ने लिए मजे

नए साल में कपिल शर्मा अपने फोटोशूट के साथ आ गए हैं. 

कपिल ने साल का पहला और जबरदस्त फोटोशूट करवाया है, जो वायरल हो गया है.

स्टाइलिश ब्लू पैंट-सूट पहने, आंखों पर चश्मा लगाए कॉमेडियन का डैपर लुक नजर आया.

फोटो शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने बताया कि उनके लुक को स्टाइल उनकी बीवी गिन्नी चतरथ ने किया है.

उन्होंने हेयर एंड मेकअप के लिए भी क्रेडिट दिया. फिर यूजर्स ने कपिल के मजे लेने शुरू कर दिए.

कुछ यूजर्स कपिल की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि कॉमेडियन बॉलीवुड स्टार्स को कॉपी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, जब आपकी उंगली उधर है तो यहां क्या देख रहे. दूसरे ने लिखा, चश्मा किसने पहनाया ये भी लिख दो.

वहीं कई फैंस जानना चाहते हैं कि शाहरुख खान, कपिल के शो पर कब आएंगे.

Heading 2

कपिल शर्मा इन दिनों फैंस को खूब हंसा रहे हैं. उनके शो पर इस बार खान सर आए थे.

Heading 2