कॉमेडियन कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ने सीएम भगवंत मान से मुंबई में मुलाकात की.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज में कपिल शर्मा भगवंत मान को गले लगाते दिख रहे हैं.
दोनों के साथ में अर्चना पूरन सिंह की भी फोटोज देख यूजर्स को लाफ्टर चैलेंज वाले दिन याद आ गए.
कपिल शर्मा ने फोटो शेयर कर कैप्शन दिया- कल शाम मुंबई में माननीय मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान से बहुत दिनों के बाद मुलाकात हुई.
कपिल ने कहा- 'दिल में प्यार और गले लगाने की गर्माहट पहले से भी ज्यादा थी.'
'हमने कुछ पुरानी यादें साझा कीं, यह बहुत प्यारी और गर्मजोशी भरी मुलाकात थी.'
कपिल ने कहा- 'आपके प्यार, सम्मान और इज्जत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद भाईजी.'
फोटो में कपिल शर्मा व्हाइट ब्लेजर पहने शेड्स लगाए बेहद कूल लुक में दिख रहे हैं.
भगवंत मान द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन का हिस्सा रहे थे. इसके तीसरे सीजन में कपिल ने जीत हासिल की थी.