16 July 2025
Photo: Instagram @ginnichatrath
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच उन्होंने कनाडा में कैफे भी खोला है.
Photo: Instagram @ginnichatrath
कपिल अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी अच्छा कर रहे हैं. पर्सनल लाइफ में भी वो पत्नी गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
Photo: Instagram @ginnichatrath
बता दें कपिल शर्मा ने अपनी कॉलेज स्वीटहार्ट गिन्नी चतरथ से साल 2018 में शादी रचाई थी. कपिल की पत्नी गिन्नी उनसे 9 साल छोटी हैं.
Photo: Instagram @ginnichatrath
कपिल शर्मा 44 साल के हैं, जबकि उनकी पत्नी गिन्नी 35 साल की हैं. मगर उम्र का फासला दोनों के रिश्ते में दीवार नहीं बना.
Photo: Instagram @ginnichatrath
कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात पंजाब के जालंधर स्थित कॉलेज में हुई थी.
Photo: Instagram @ginnichatrath
कपिल कॉलेज के सीनियर स्टूडेंट थे. वो थिएटर करते थे, जबकि गिन्नी कॉलेज के थिएटर में उनकी स्टूडेंट थीं.
Photo: Instagram @ginnichatrath
गिन्नी को फिर कपिल से प्यार हो गया था. वो कपिल के लिए कॉलेज के दिनों में खाना भी लेकर आती थीं. कई इंटरव्यूज में कपिल खुद ही इस बात का जिक्र कर चुके हैं.
Photo: Instagram @ginnichatrath
शुरुआत में कपिल को लगता था कि उनका और गिन्नी का साथ में फ्यूचर नहीं है, क्योंकि गिन्नी अमीर घराने से थीं, जबकि कपिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.
Photo: Instagram @kapilsharma
लेकिन जब दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ तो उन्होंने साथ रहने का फैसला किया. कपिल और गिन्नी ने फिर दिसंबर 2018 में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया.
Photo: Instagram @kapilsharma
कपल के दो बच्चे भी हैं. एक बेटी और एक बेटा. बच्चों संग कपिल और गिन्नी हैप्पी लाइफ बिता रहे हैं. फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है.
Photo: Instagram @ginnichatrath