30 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन कपिल शर्मा देश और दुनिया को हंसाने का काम करते हैं. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में वो काफी मुश्किलों का सामना कर चुके हैं.
कपिल अपने पिता के बहुत करीब थे. कॉमेडियन पिता को लेकर कम ही बात करते हैं. अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में पिता संग अपने बॉन्ड और बचपन में बीते दिनों को याद किया है.
कपिल के पिता पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने पिता को बहुत मेहनत करते देखा है. और पुलिस फोर्स बहुत ही थैंकलेस जॉब है.'
'हम मुश्किल से ही परिवार के साथ बाहर जाते थे. न ही हम कोई त्योहार मनाते थे, क्योंकि उन्हें छुट्टी नहीं मिलती थी. मुंबई में आकर मैंने देखा कि लोग फैमिली डिनर, वीकेंड वगैरह पर जाते हैं.'
'तो मैंने सोचा कि मैं कुछ ऐसा करूंगा जिसे मैं एन्जॉय करूं. मेरा उसके लिए जुनूनी होना जरूरी है. और फोकस की बात करें तो मेरे पास कोई चॉइस ही नहीं थी. मेरे पिता की सरकारी नौकरी थी, जो पाना बहुत मुश्किल है.'
आगे कपिल शर्मा ने बताया कि उनके पिता ने ही उनके अंदर के आर्टिस्ट को देखा था. इसके लिए उन्होंने पिता का शुक्रिया अदा भी किया.
उन्होंने कहा, 'मेरा आर्टिस्ट बनने का सपना सिर्फ मेरा नहीं था. वो मेरे पिता का सपना था, जिसे मैंने सच किया है. जब वो मेरे पहले थिएटर प्ले में आए थे, तो उन्होंने मुझे अपनी भी कुछ फोटोज दिखाई थीं.'
'तब उन्होंने बताया था कि वो भी थिएटर में काम कर चुके हैं और मुझे इस बारे में बिल्कुल नहीं पता था. जब मैं उन्हें अपने प्ले और ग्रुप सॉन्ग के बारे में बताता था तो वो बहुत खुश हो जाते थे.'
'उन्होंने मुझे कभी इस बारे में नहीं कहा लेकिन जब उन्होंने मुझे ये बताया तो मुझे लगा कि उन्हीं का सपना है जिसे मैं पूरा कर चुका हूं.' कपिल को जल्द फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में देखा जाएगा.