अर्चना ने सिद्धू के खिलाफ रची साजिश, कॉमेडी शो से किया बाहर? कपिल शर्मा ने किया कमेंट

7 July 2025

Credit: Kapil Sharma Instagram

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को आपने अक्सर अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाते हुए देखा होगा. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वो ऐसा अक्सर करते हैं.

अर्चना का फिर उड़ा मजाक

बीते एपिसोड में कपिल ने अर्चना को सबके सामने एनाकोंडा कह डाला है. सिद्धू के सेकंड एपिसोड से गायब रहने का इल्जाम भी उनपर डाल दिया.

Credit: Archana puran Instagram

दरअसल, शो में कपिल ने सिद्धू से पूछा क्यों वो पिछले एपिसोड में नहीं आए थे. सिद्धू ने मजाक में कहा कि उन्हें किसी ने वैनिटी में लॉक कर दिया था.

कपिल फिर बोले- कभी-कभी हमारे बीच में एक सांप होता है. आपकी तो आस्तीन भी इतनी बड़ी है कि पूरा एनाकोंडा भी हो सकता है.

कपिल तब अर्चना की तरफ मुड़े और बोलने लगे- एनाकोंडा. अर्चना ने सिद्धू से पूछा- क्या मैं बताऊं किसने आपको वैनिटी में लॉक किया था?

Credit: Archana puran Instagram

''सिड (सिद्धू को प्यार से बोलते हुए) क्या मैं कभी तुम्हारे साथ ऐसा कर सकती हूं? कभी नहीं, तुम तो मेरे स्वीटहार्ट हो.''

Credit: Navjot Singh Instagram

अर्चना का ऐसा प्यार भरा रिएक्शन देख सिद्धू बोले- कोई बात नहीं. अब तो तुम मेरी जान भी मांग सकती हो. वो तुम्हारी है.

इस पर तंज सकते हुए कपिल ने सिद्धू से कहा- आप ऐसा मत कहो. वरना क्या पता अर्चना सच में आपकी जान ही ले ले.

इस सीजन कपिल शर्मा शो में सालों बाद सिद्धू लौटे हैं. उनके साथ अर्चना पूरन सिंह भी शो की जज हैं. दोनों को साथ देखना ट्रीट है.