कपिल शर्मा ने अर्चना का उड़ाया मजाक, देखते रह गए एक्ट्रेस के पति, सिद्धू ने ऐसे किया रिएक्ट

22 June 2025

Credit: instagram

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के सीजन 3 का आगाज हो चुका है. पहले एपिसोड में बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपने स्वैग से शो में चार चांद लगाए. 

कपिल-अर्चना की मस्ती

सलमान खान ने कपिल के शो में अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए. कॉमेडियन के जोक्स पर सलमान भी हंस-हंसकर लोटपोट होते दिखे. 

वहीं, हमेशा की तरह कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह की खिल्ली उड़ाते दिखाई दिए. कपिल ने अर्चना के यूट्यूब व्लॉग्स का भी मजाक उड़ाया.

दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने शो से 6 महीने बाद स्क्रीन पर कमबैक किया है. इसपर कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा- मैंने इन 6 महीनों में बैक-टू-बैक दो फिल्मों में काम किया है. इसलिए मुझे टाइम पता नहीं चला. 

कपिल ने फिर अर्चना पर निशाना साधते हुए कहा- अगर आप भी काम कर रही होतीं तो आपको भी 6 महीने इतने ज्यादा लंबे नहीं लगते. आपको तो 6 महीने 6 साल जैसे लग रहे होंगे.

कपिल की बातों का अर्चना ने जवाब दिया- मैं भी काम कर रही थी. मैंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. रेगुलर व्लॉग्स बनाए, जो अच्छा कर रहे हैं.

लेकिन कपिल यहीं तक रुके नहीं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में अर्चना को टीज करते हुए कहा- हां, मैंने देखे हैं. फ्री में पूरी फैमिली को खाना खिलाने का अच्छा तरीका ढूंढा है. उसको व्लॉग नहीं, फ्रॉड कहते हैं. 

कपिल आगे बोले- अर्चना जी हर रेस्टोरेंट में जाकर डिस्काउंट मांगती हैं और कहती हैं मैं अर्चना पूरन सिंह हूं, क्या तुमने मेरी फिल्म जलवा नहीं देखी?

बता दें कि शो में अर्चना पूरन सिंह के पति परमीत सेठी और दोनों बेटे भी मौजूद थे. कपिल के जोक्स पर अर्चना की फैमिली की भी हंसी छूट पड़ी. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू भी हंस-हंसकर लोटपोट होते दिखे.