26 Jan, 2023
(PC: Kapil Sharma Instagram)
कार की बोनट पर कपिल का फोटोशूट, फैन्स बोले- दम है तो गर्मियों में बैठो
कपिल के फोटोशूट का उड़ रहा मजाक
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने फनी जोक्स के साथ अपने डैशिंग लुक से भी फैंस को इंप्रेस करते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
कपिल शर्मा ने अपने लुक्स पर काफी मेहनत की है. उन्होंने बॉडी भी बना ली है.
कपिल अपने गुड लुक्स से फैंस के दिलों को घायल कर रहे हैं. कॉमेडियन ने अब एक बार फिर अपनी किलर फोटो शेयर की है.
नई तस्वीर में कपिल शर्मा मल्टी कलर प्रिंटेड टी-शर्ट में दिख रहे हैं. ब्लैक रिप्ड जींस और सनग्लासेस में कपिल हैंडसम लग रहे हैं.
कपिल ने लग्जरी कार रेंज रोवर के बोनट पर बैठकर किलर पोज दिया है. कपिल के लुक्स के साथ उनकी टी-शर्ट और गाड़ी की भी खूब चर्चा हो रही है.
कपिल शर्मा की कलरफुल टीशर्ट पर फैंस काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- भाई दम है तो गर्मियों में बैठकर दिखाओ. दूसरे यूजर ने लिखा- मॉल के बाहर वाला बैनर लग रहे हो.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या फायदा महंगी गाड़ी लेकर, हरकतें जीप वाली हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई रंगों की दुकान खोल ली है क्या? आपकी क्या राय है कपिल के बारे में?
ये भी देखें
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही