नेटफ्लिक्स पर लौट रहे कपिल-कृष्णा-सुनील, एक एपिसोड के लेते हैं इतने पैसे, हुआ खुलासा

7 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ वापसी को तैयार हैं. शो का सीजन 3, 21 जून से स्ट्रीम होगा. इसके नए एपिसोड शनिवार को आया करेंगे.

वापस आ रहे कपिल-कृष्णा

इस शो में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर नजर आने वाले हैं. एक बार फिर सभी दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं.

इस बीच सभी सितारों की फीस के चर्चे शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शो के होस्ट कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं.

कपिल शो के सबसे महंगे सितारे हैं. उनके बाद सुनील ग्रोवर आते हैं जो एक एपिसोड के 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं कीकू शारदा 7 लाख तो राजीव ठाकुर 6 लाख रुपये लेते हैं.

इन सभी के अलावा कृष्णा अभिषेक और शो की जज अर्चना पूरन सिंह दोनों एक एपिसोड के 10-10 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें कपिल को बाकी कॉमेडियन्स से बातचीत करते देखा गया. ये शो नेटफ्लिक्स पर 21 जून को स्ट्रीम होगा.

इस शो के अलावा कपिल शर्मा, रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. साथ ही उन्हें फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' में भी देखा जाएगा.