20 July 2025
Photo: Instagram/@kapilsharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाड़ा के अपने रेस्टोरेंट कैप्स कैफे में हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैफे फिर से खुलने को लेकर पहली बार पोस्ट किया है.
Photo: Instagram/@thekapscafe_
कपिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैप्स कैफे की शेयर की गई उस पोस्ट को फिर शेयर किया है, जो उन्होंने कैफे-री ओपन होने के बारे में की थी.
Photo: Instagram/@kapilsharma
बीते दिनों कैप्स कैफे की शेयर की गई पोस्ट में लिखा था, 'कैप्स कैफे, कल फिर से खुलेगा. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. हम अपने दरवाजे फिर खोल रहे हैं. जल्द ही मिलते हैं.'
Photo: Instagram/@kapilsharma
वहीं जो कपिल शर्मा ने फोटो स्टोरी शेयर की, उसमें लिखा था- कैप्स कैफे कल फिर से खुल रहा है. हमें रोजाना सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मिलते रहें. कपिल ने इसे दोबारा शेयर करते हुए लिखा, टीम कैप्स कैफे पर गर्व है.
Photo: Instagram/@kapilsharma
बता दें कि कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी. कॉमेडियन के कैफे पर हुई फायरिंग के बाद सभी के मन में डर का माहौल था.
Photo: Instagram/@thekapscafe_
कपिल और गिन्नी इस फायरिंग से नहीं डरे. उन्होंने नई शुरुआत करते हुए ऑनलाइन डिलीवरी शुरू कर दी थी. और अब जानकारी सामने आ रही है जल्द ही कैफे फिर ओपन होगा.
Photo: Instagram/@thekapscafe_
बता दें कि कपिल शर्मा के कैप्स कैफे की ओपनिंग 7 जुलाई को हुई थी. कैफे के इंटीरियर और वहां के फूड की काफी तारीफ हो रही थी.
Photo: Instagram/@thekapscafe_