नेटफ्लिक्स पर शो कर कपिल ने कमाए 195 करोड़, एक एपिसोड की इतनी है फीस

25 जून 2025

फोटो सोर्स: @kapilsharma

कपिल शर्मा भारतीय टीवी इंडस्ट्री के टॉप कॉमेडियन्स में से एक हैं. उन्होंने जिस लेवल का फेम देखा है, वो कुछ ही को मिलता है. अब कपिल को लेकर एक शॉकिंग खुलासा हुआ है.

कपिल ने कमाए 195 करोड़

हाल ही में कपिल शर्मा अपने नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 3 लेकर आए है. शो के पहले एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान बतौर गेस्ट पहुंचे थे.

अब ई टाइम्स की खबर की  मानें तो कपिल शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीन सीजन से टोटल 195 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा अपने नेटफ्लिक्स शो के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. इसी के चलते वो इंडस्ट्री के सबसे महंगे कॉमेडियन हैं.

वहीं डीएनए की एक खबर में बताया गया है कि कपिल शर्मा की कमाई जबरदस्त है और शो का कोई और कॉमेडियन इतने पैसे नहीं कमाता है. कपिल के कॉम्पिटिशन माने जाने वाले सुनील ग्रोवर की फीस 25 लाख रुपये है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 करोड़ रुपये फीस के साथ कपिल शर्मा अभी तक 200 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर चुके हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स पर 3 सीजन करके लगभग 195 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

बता दें कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो चुकी है. अर्चना पूरन सिंह के साथ सिद्धू भी जज की कुर्सी पर बैठे हैं.