27 March 2024
Credit: Instagram
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने घर पर माता रानी का जागरण करवाया था.
सिंगर मनी लाडला ने जगराते में माता रानी का भजन गाकर सभी को भक्तिभाव से भर दिया था.
इंस्टा पर सिंगर ने जगराते का वीडियो शेयर किया है. कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ संग फोटो भी शेयर की.
यैलो कुर्ता-व्हाइट पायजामे में कपिल हैंडसम लगे. वहीं गिन्नी पिंक अनारकली सूट में स्टनिंग लगीं.
चोकर सेट, माथे पर बिंदी और मिनिमल मेकअप में वो दिखीं. जागरण में कपल माता रानी की भक्ति में लीन दिखा.
वीडियो में कपिल की मां भी नजर आती हैं. वो भी माता रानी के भजनों को गुनगुना रही हैं.
कपिल और गिन्नी सिंगर के बगल में खड़े हैं. दोनों जोर जोर से जय माता दी बोलते दिखे.
30 मार्च से कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इस बार उन्हें अपने पुराने साथी सुनील ग्रोवर का भी साथ मिला है.