कॉमेडी किंग कपिल शर्मा बहुत जल्द अपने फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं. उनके इंस्टा पोस्ट ने हिंट दिया है जल्द वो किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं.
Credit: kapil sharma instagram
वैसे इस प्रोजेक्ट के लिए कपिल ने अपना लुक भी चेंज कर लिया है. आप भी कपिल को देखेंगे तो उनके तारीफ करने लगेंगे.
एक्टर ने अपनी दाढ़ी को री-शेप कराया है. वो वीडियो में फ्रेंच बीयर्ड में दिखते हैं. वीडियो में कपिल की दाढ़ी को शख्स ट्रिम कर उन्हें न्यू लुक दे रहा है.
ऐसा लगता है एक्टर किसी सलून में बैठे हैं. उनके बाल एकदम सैट है. बस दाढ़ी को ट्रिम किया जा रहा है. फ्रेंच बीयर्ड में कपिल और भी हैंडसम दिख रहे हैं.
इस दौरान कपिल की कॉमेडी भी चालू है. वो फैंस से पूछते हैं- क्या वो इटैलियन लग रहे हैं? वो कौन सी कंट्री के लग रहे हैं? अंत में कॉमेडियन हंसते हुए नजर आते हैं.
वीडियो के कैप्शन में कपिल ने लिखा- कुछ नई चीज के लिए कुछ नया. लुक चेंज. उनके नए लुक पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.
एक शख्स ने लिखा- चंकी पांडे जी. किसी को कपिल पिज्जा जैसे लग रहे हैं, तो कोई कपिल को हनी सिंह बता रहा है. कई लोगों को कपिल इटैलियन भी लगे.
एक यूजर ने लिखा- कपिल भाई डाकुओं के सरदार लग रहे हो इस लुक में. दूसरे का कहना है कि कपिल बनिया लग रहे हैं.
कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनका कहना है कपिल ने ये लुक अपने कॉमेडी शो के लिए लिखा है. फिलहाल कपिल शो से ब्रेक पर हैं और अपने टूर में बिजी हैं.