कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ का ट्रैडिशनल लुक आपका दिल जीत लेगा.
गिन्नी ने मेहंदी ग्रीन सूट पहना है. इसे स्काई ब्लू दुपट्टे के साथ टीमअप किया है.
ग्लोइंग मेकअप उनके लुक को और निखार रहा है.
बिंदी, बालों में गजरा, चोकर नेकपीस, चूड़ी, ईयरिंग्स में सजी धजी गिन्नी खूबसूरत लगीं.
गिन्नी के हाथों और पैरों में मेहंदी लगी है. कयास हैं ये करवाचौथ की फोटोज हैं.
गिन्नी की एक फोटो में भारती सिंह नजर आती हैं. भारती भी दुल्हन की तरह सजी हैं.
गिन्नी की इन खूबसूरत फोटोज पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
गिन्नी की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. आपको कैसा लगा गिन्नी का लुक?