10 April, 2023 Photos: Instagram

सेट पर कपिल को आया 'पत्नी' का फोन, अर्चना को हुआ शक, बोलीं- कौन सी बेबी है?

कपिल की जबरदस्त कॉमेडी

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का भी जवाब नहीं. 'द कपिल शर्मा शो' में दर्शकों का वे भरपूर एंटरटेनमेंट करते हैं.

बीते एपिसोड में कपिल के शो में क्रिकेट वर्ल्ड के नामी सितारे पहुंचे थे. यहां भी कपिल ने सबको खूब हंसाया.

शो में एक मोमेंट ऐसा आया जब गेस्ट से बात करते हुए कपिल को पत्नी का फोन आया. वे साइड में जाकर फोन पिक करते हैं.

कपिल ने कहा- बेबी अभी शूटिंग चल रही है. मैं बाद में फोन करता हूं. फोन रखने के बाद कपिल पत्नी की शिकायत करने लगते हैं.

वे कहते हैं- हमारी पत्नियां हमें बहुत प्यार करती हैं. वो हमें कभी-कभी फोन करती हैं तो हमपर शक नहीं करती हैं.

कपिल का इतना कहना था कि अर्चना पूरन सिंह उन्हें बीच में टोकती हैं. वे कॉमेडियन पर सवाल उठाती हैं.

अर्चना ने कहा- अब तू बेबी बोल रहा है, हमें क्या पता कौन से बेबी की बात कर रहा है. अर्चना की बात सुन कपिल चुप हो जाते हैं.

फिर कपिल कहते हैं- अगर मेरा और मेरी पत्नी का सात जन्म का रिश्ता है ना, तो बुआजी ने साढ़े तीन जन्म का कर देना है.

तो है ना मजेदार, कपिल का सेंस ऑफ ह्यूमर. कपिल शर्मा शो का ये वीकेंड एपिसोड आपको कैसा लगा?