पत्नी का दुपट्टा पकड़ कपिल  शर्मा ने किया डांस, हुए रोमांटिक

26 October, 2022

 कपिल शर्मा की उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ संग केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है.

कपिल और गिन्नी की दिवाली बैश से नई तस्वीरें सामने आई हैं.

इन फोटोज में कपल मेड फॉर ईच अदर लगा. दोनों की तस्वीरें वायरल हैं.

कपिल इन फोटोज में गिन्नी संग रोमांटिक होते दिखे. कपल ने ट्यूनिंग  किया था.

कपिल और गिन्नी मैचिंग रोज पिंक  आउटफिट में दिखे. उनकी कैंडिड तस्वीरें दिल जीत रही हैं.

गिन्नी भी ट्रेडिशनल लुक में स्टनिंग  लग रही हैं. तभी तो पत्नी से कपिल की नजरें नहीं हट रहीं.

कॉमेडियन कभी गिन्नी को निहारते तो कभी उनका दुपट्टा पकड़कर डांसिंग पोज देते दिखे.

कपिल और गिन्नी की ये खूबसूरत तस्वीरें कपल गोल्स दे रही हैं.