(Source: Instagram)
12 Feb, 2023
नोरा को मेकअप करता देख धड़का कपिल शर्मा का दिल, पीछे से किए इशारे, यूजर्स बोले- कंट्रोल करो
नोर को देख धड़का कपिल का दिल
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का हर अंदाज फैंस को इंप्रेस करता है.
Pic Credit: urf7i/instagram
कपिल अक्सर अपने शो में आई फीमेल एक्ट्रेस संग फ्लर्ट करते दिखते हैं.
अब कपिल का दिल नोरा फतेही पर आ गया है. जी हां, नए वीडियो में कपिल नोरा संग फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में नोरा फतेही स्टेज पर शीशे में देखकर अपना मेकअप करती दिख रही हैं. तभी कपिल चोरी-छिपे नोरा को पीछे से देखते रहते हैं.
नोरा को देखते हुए कपिल मजेदार एक्सप्रेशंस देते हैं. लेकिन नोरा कपिल की इस हरकत से बिल्कुल अनजान होती हैं.
नोरा जब कपिल पर ध्यान नहीं देती तो वो अपना हाल ही में रिलीज हुआ गाना गाकर डांस करने लगते हैं.
न्योन कलर की ड्रेस में नोरा फतेही सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. उनका लुक देखने लायक है.
कपिल भी प्लोरल प्रिंटेड सूट में काफी जंच रहे हैं. कपिल का मजाकिया अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने कपिल की फोटो पर कमेंट किया- क्या बात है कपिल शर्मा जी नोरा को देखे ही जा रहे हो, प्यार-व्यार तो नहीं हो गया.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- घर भी जाना है आपको याद है ना? एक अन्य यूजर ने लिखा- कपिल सर प्लीज कंट्रोल करो.
ये भी देखें
खुद को भूतनियों से घिरा पाकर घबराए संजय दत्त, उड़ी हवाइयां, देखकर यूजर्स बोले- अरे बाबा
एक्ट्रेस ने अकेले बनवाया करोड़ों का घर, नन्ही परी संग किया गृहप्रवेश, दिखाई झलक
4 साल से काम को तरस रही एक्ट्रेस, छलका दर्द, बोली- एक रोल पाने के लिए न जाने...
शादी को हुए 20 साल, पहली बार फराह खान ने छुए सास के पैर, बोली- कैमरे के लिए...