कपिल शर्मा की बेटी का रैंप वॉक, दी फ्लाइंग Kiss, बेटे संग दिखीं भारती, Video

15 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कपिल शर्मा और भारती सिंह जब भी स्टेज पर आते हैं, महफिल में चार चांद लग जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

कपिल ने बेटी संग किया रैंप वॉक

कपिल शर्मा और भारती के साथ उनके बच्चों ने भी लाइमलाइट लूटी. बीती रात मुंबई में बेटियों के लिए एक रैंप शो हुआ.

यहां कपिल अपनी 3 साल की बेटी अनायरा संग पहुंचे थे. कॉमेडियन ने पहली बार बेटी संग रैंप वॉक किया.

video- VIRAL BHAYANI

कपिल और अनायरा दोनों ऑल ब्लैक लुक में दिखे. कपिल बेटी का हाथ पकड़े रैंप वॉक कर रहे हैं.

ब्लैक फ्रॉक में अनायरा क्यूट लगीं. अनायरा ने सबको हैलो किया और फ्लाइंग किस भी दी. 

सोशल मीडिया पर कपिल की बेटी की क्यूटनेस की तारीफ हो रही है. फादर-डॉटर बॉन्ड को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

कपिल के बाद स्टेज पर भारती सिंह ने बेटे गोला संग एंट्री ली. साथ में कृष्णा अभिषेक भी थे. उन्होंने गोला को पकड़ा हुआ था.

भारती रैंप वॉक कर रही थीं, वहीं कृष्णा ने गोला को गोद में पकड़ा हुआ था.

video- VIRAL BHAYANI

ब्लू कुर्ता पायजामे में गोला ने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीता. सभी ने गोला की एंट्री को चियरअप किया.

भारती ने भी बेटे संग पोज दिए. गोला ने वहां बैठे लोगों को हैलो किया. दोनों स्टारकिड के वीडियोज वायरल हैं.