रेड सूट में सजी-धजी कपिल की पत्नी, बच्चों को गोद में लेकर दिए पोज, फैमिली फोटो Viral

22 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के घर गणपति सेलिब्रेशन की धूम रही. कॉमेडियन ने पत्नी और बच्चों संग बप्पा का जोरदार स्वागत किया.

कपिल की फैमिली फोटो

कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी ने इंस्टा पर बप्पा संग तस्वीरें पोस्ट की हैं. रेड कलर के बप्पा से फैमिली ने ट्विनिंग की है.

गणपति सेलिब्रेशन में कपिल की पूरी फैमिली रेड आउटफिट में दिखी. कपिल और उनके बेटे ने रेड कुर्ता-व्हाइट पायजामा पहना.

वहीं कॉमेडियन की पत्नी गिन्नी और उनकी बेटी रेड सूट में दिखीं. कपिल की फैमिली फोटो की लोगों ने जमकर तारीफ की है.

फोटो में गिन्नी स्टनिंग लगीं. रेड सूट, ग्लोइंग मेकअप के साथ ग्रीन एमराल्ड चोकर नेकपीस गिन्नी के लुक में चार चांद लगा रहा है. उनकी खूबसूरती से नजरें हटाना मुश्किल है.

गिन्नी ने बेटे को गोद में ले रखा है. वहीं कॉमेडियन कपिल ने अपनी लिटिल प्रिंसेस को पकड़ा हुआ है. सभी कैमरा की तरफ स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं.

कपिल ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सिंगर मीका संग ढोल बजा रहे हैं. गणपति बप्पा के आगमन का सभी ने मिलकर जश्न मनाया.

वर्कफ्रंट पर कपिल इन दिनों कॉमेडी शो से ब्रेक पर हैं. वो हाल ही में अपने टूर से वापस आए हैं. अब वो दुबई टूर पर जाएंगे.