9 Mar, 2023 Source - Instagram

अपने गांव पहुंचकर कपिल शर्मा भूले फिटनेस, बाद में होगा पछतावा?

कपिल ने खाया कुल्फा

एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘ज्विगाटो’ को लेकर हेडलाइंस में बने हुए हैं. फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है. 



फिल्म रिलीज से पहले कपिल शर्मा अपने गांव अमृतसर पहुंचे और जमकर हर पल को खूब एंजॉय करते दिख रहे हैं.



कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अमृतसर से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कॉमिडयन वहां के फेमस कुल्फा का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. 



वीडियो शेयर करते हुए कपिल कहते हैं, दोस्तों इस वक्त हम अमृतसर में हैं. ये अमृतसर का मशहूर कुल्फा है. ये आप मेरे हाथ में देख सकते हैं. साढ़े पांच लाख कैलरी, जो मैं अभी खाऊंगा. 



दिलचस्प बात ये है कि अपने गांव पहुंचकर कपिल शर्मा फिटनेस को भूल गए और साढ़े पांच लाख कैलरी वाला कुल्फा खाने का रिस्क लिया. 



अभी भले ही कपिल शर्मा मस्ती-मस्ती में कुल्फा खा गए हैं, लेकिन बाद में वो खुद को मेंटेन करने के लिए उतनी ही मेहनत से वर्कआउट भी करेंगे. 



कपिल शर्मा का वीडियो देखने के बाद फैंस लगातार फनी कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कपिल को कुल्फा ना खाने की सलाह दे रहा है, तो वहीं कोई पूछ रहा है कि आप पूरा खा लेंगे. 



वहीं बात करें कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ की, तो इसमें वो एक डिलीवरी बॉय के रोल में नजर आने वाले हैं. 



अब तक जो कपिल अपने जोक्स से लोगों के चेहरे पर हंसी लाते थे, उन्हें ‘ज्विगाटो’ में गंभीर रोल करता देखना दिलचस्प होने वाला है.