कपिल शर्मा का छलका दर्द, खलती है दोस्तों की कमी, बोले- अब बच्चों के साथ...

2 Nov 2023

फोटो- कपिल शर्मा, इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द वापसी करेगा, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. पर खुद कॉमेडियन ने अबतक इसपर कुछ अपडेट दिया नहीं है. 

कपिल कर रहे दोस्तों को मिस

हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल थोड़े मायूस नजर आए. उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके कुछ खास दोस्त नहीं है और वो दोस्तों को मिस करते हैं.

कपिल ने कहा- पंजाब में मेरे दोस्त रहते हैं. मुंबई में तो बस बच्चे, बीवी और मम्मी हैं. ज्यादा यहां दोस्त हैं नहीं.

"खाली वक्त में मैं कुछ कॉन्टेंट देखना प्रिफर करता हूं. बाकी समय तो बच्चों के साथ खेलने में बीत जाता है."

हाल ही में कपिल शर्मा के लिए गिन्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था. इस दौरान का उनका एक डांस वीडियो भी खूब वायरल हुआ. 

इसके अलावा कपिल अपनी फिटनेस को लेकर भी आजकल काफी चर्चा में आए हुए हैं. 

कपिल ने पहले से काफी वजन कम कर लिया है. अब कॉमेडियन रोज डायट का ध्यान रखने के साथ एक्सरसाइज भी करते हैं.