कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की लिटिल प्रिंसेस अनायरा फैंस की फेवरेट हैं. 3 साल की अनायरा की क्यूटनेस पर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं.
इतनी क्यूट हैं कपिल की बेटी
कपिल शर्मा के दोनों बच्चों अनायरा और त्रिशान को हाल ही में एक बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया.
दरअसल, टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज ने गोद लिए हुए बेटे राजवीर के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की, जहां कपिल शर्मा के बच्चे भी पहुंचे. (video- viral bhayani)
पार्टी में कपिल शर्मा की बेटी ने अपने खास अंदाज से पूरी लाइमलाइट लूट ली.
नन्ही अनायरा ने पैप्स को देखकर मुस्कुराते हुए वेव किया. अनायरा अपने छोटे भाई त्रिशान को भी प्रोटेक्ट करती दिखीं.
त्रिशान फोटो क्लिक कराने के मूड में नहीं दिखे. ऐसे में लिटिल अनायार छोटे भाई के गले में हाथ डालकर उन्हें प्यार से पकड़ी रहीं.
कपिल के बच्चों की क्यूटनेस और समझदारी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि अनायरा अपनी मां गिन्नी चतरथ की तरह दिखती हैं.
एक यूजर ने लिखा- अनायरा बिल्कुल गिन्नी पर गई हैं, लेकिन नेचर कपिल पर है.
दूसरे यूजर ने लिखा- कपिल की बेटी गिन्नी की कॉर्बन कॉपी है. अन्य ने लिखा- वाह...कपिल के बच्चों का क्या पोज है.
बता दें कि कपिल शर्मा ने साल 2018 में गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी रचाई थी.
शादी के एक साल बाद 2019 में कपिल की बेटी अनायरा का जन्म हुआ था. इसके बाद साल 2021 में गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया. कपिल और गिन्नी अपने दोनों बच्चों संग खूबसूरत जिंदगी गुजार रहे हैं.