'पार्टी कभी भी बदल सकते हो', कपिल ने सिद्धू के राजनीतिक करियर पर ली चुटकी! हंसे राघव चड्ढा

4 Aug 2025

Photo: Instagram @parineetichopra/navjotsinghsidhu

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा गेस्ट बने. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल हुआ.

कपिल की कॉमेडी

Photo: Instagram @parineetichopra

राघव ने शो में अपने पॉलिटिकल करियर से जुड़े कई खुलासे किए. कपिल ने उनसे पूछा था कि चुनाव जीतना ज्यादा चैलेंजिंग है या पत्नी का दिल जीतना?

Photo: Instagram @kapilsharma

जवाब में राघव ने कहा था कि आपको 5 साल में बस 1 बार चुनाव जीतना होता है. लेकिन पत्नी का दिल हर घंटे जीतना पड़ता है. कपिल ने उनके इस जवाब की तारीफ की.  

Photo: Instagram @parineetichopra

फिर कॉमेडियन ने सबके बीच सिद्धू की टांग खिंचाई की. उनके राजनीतिक करियर पर मजेदार पंच मारा.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu

कपिल ने कहा- बीवी का दिल जीतना जरूरी है. पार्टी (राजनीतिक) का क्या है. वो तो आप कभी भी बदल सकते हो.

Photo: Instagram @parineetichopra

अपनी बात की वैलिडेशन के लिए कपिल ने सिद्धू की तरफ देखा. उनके इस एक्शन ने परिणीति और राघव को हंसने पर मजबूर कर दिया.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu

फिर कपिल बोले- लव और आर्ट की ताकत देखो. हमारे पास अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के लोग अभी इस छत के नीचे मौजूद हैं.

Photo: Instagram @parineetichopra

जवाब में सिद्धू बोले- इंडिया में 30-40 भाषाएं हैं. 40 अलग कल्चर और अलग धर्म और समुदाय के लोग साथ में रहते हैं. 4 पार्टियां एकसाथ बैठ सकती हैं.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu

राघव ने सिद्धू की बात को सराहा और कहा कि यही इंडिया की खूबसूरती है. मालूम हो, सिद्धू फिलहाल कांग्रेस पार्टी से हैं. इससे पहले वो बीजेपी में थे.

Photo: Instagram @parineetichopra