2 March 2024
Credit: Social Media
कपिल शर्मा ने एक बार फिर अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो से धमाका कर दिया है. 30 मार्च को आया शो का पहला एपिसोड अब तक ट्रेंड में है.
शो के पहले एसिपोड में कपूर खानदान से रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर शामिल हुए और अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाए.
लेकिन अब दूसरे एपिसोड में क्रिकेट की बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. ऐसे में कपिल और उनके साथी किकू शारदा पर भी क्रिकेट का फीवर चढ़ गया है.
शो के अगले एपिसोड में कपिल शर्मा पूर्व क्रिकेटर, पॉलिटिशियन और टीवी पर्सनैलिटी नवजोत सिंह सिद्धू का गेटअप लेकर दर्शकों को एंटरटेन करते दिखेंगे.
एपिसोड आने में तो अभी टाइम है, लेकिन अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए उन्होंने पहले ही फैंस को झलक दिखा दी है.
कपिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सिर पर ग्रीन पगड़ी बांधे और ब्लू पठानी सलवार-कुर्ता सूट पहने दिख रहे हैं.
वो नवजोत सिंह सिद्धू बने हैं, जबकि किकू शारदा ने क्रिकेटर का गेटअप लिया है. किकू शारदा कॉमेडियन कपिल से कहते हैं- सिद्धू पाजी हम भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं. पैसा कमाना चाहते हैं.
कपिल फिर नवजोत सिंह सिद्धू के अंदाज में कहते हैं- मैं ऐसी तकनीक बताऊंगा, जिससे घर बैठे-बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं.
किकू शारदा एक्साइटेड होकर पूछते हैं कैसे? तो कपिल उन्हें जवाब देते हैं- अपना मोबाइल बेच दे. ये सुनकर किकू शारदा के होश उड़ जाते हैं.
कपिल और किकू शारदा का मजेदार अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस उनके अगले एपिसोड का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अगले एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर दिखने वाले हैं.