10 July 2025
Credit: Instagram @Kap’s Cafe, @kapilsharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में बिजनेसमैन बने हैं. उन्होंने कनाडा में अपना नया रेस्टोरेंट 'कैप्स कैफे' के नाम से खोला है.
Credit: Instagram @Kap’s Cafe, @kapilsharma
लेकिन कैफे खुलने के कुछ समय बाद ही एक बुरी खबर सामने आई है. कुछ देर पहले ही उनके रेस्टोरेंट पर किसी अनजान शख्स ने कई राउंड फायरिंग की हैं. हालांकि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ है.
Credit: Instagram @Kap’s Cafe, @kapilsharma
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी का रेस्टोरेंट देखने में काफी शानदार और आलीशान है. कैफे का इंटीरियर सोफा से लेकर कटलरी और वॉल डिजाइनिंग तक सबकुछ पिंक कलर का है.
Credit: Instagram @Kap’s Cafe, @kapilsharma
इसकी झलक कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि उनका ये रेस्टोरेंट कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खुला है.
Credit: Instagram @Kap’s Cafe, @kapilsharma
कपिल के रेस्टोरेंट को एक कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक दिया गया है. खाने के लिए कई सारी देसी और विदेशी आइटम्स भी शामिल हैं.
Credit: Instagram @Kap’s Cafe, @kapilsharma
कैफे का मेन्यू का भी वीडियो एक इंफ्लुएंसर ने शेयर किया था जिसमें खाने के आइटम की प्राइज नजर आई थी. उनके खाने की वैल्यू करीब 750 रुपये से शुरू होती है.
Credit: Instagram @Kap’s Cafe, @kapilsharma
बता दें कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग कॉमेडियन को धमकाने या उन्हें निशाने पर रखने के लिए की गई, इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.
Credit: Instagram @Kap’s Cafe, @kapilsharma