29 Mar 2024
Credit: Instagram
30 मार्च से द ग्रेट इंडियन कपिल शो स्ट्रीम होने वाला है. शो को लेकर फैंस में अलग ही एक्साइटमेंट है.
इस बार का ये सीजन इसलिए भी खास है क्योंकि सालों की लड़ाई के बाद कपिल और सुनील ग्रोवर साथ आए हैं.
शो के प्रमोशनल इवेंट में कपिल ने सुनील की तारीफ की. उनके फैंडम को तगड़ा बताया.
कपिल ने कहा- हम सभी सुनील पाजी को बहुत प्यार करते हैं. लोग सोचते हैं 2013 में हम इस शो के जरिए साथ आए थे.
लेकिन ऐसा नहीं है. 2009 में एक शो आया था हंस बलिए. उस शो पर मैं सुनील पाजी से पहली बार मिला था.
बाकी तो आप सब जानते हैं पूरा शो एक तरफ इनकी (सुनील ग्रोवर) की फैन फॉलोइंग एक तरफ है.
इवेंट में कपिल ने अर्चना पूरन सिंह को अपने शो का लकी चार्म बताया. वो कहते हैं- हमने 2013 में शो शुरू किया.
इससे पहले मैंने अर्चना जी के साथ कॉमेडी सर्कस में काम किया था. उनकी खासियत है कि वो हर तरह का मजाक समझती हैं.
ये एक कला है. उनके साथ होने पर हम खूब एंजॉय करते हैं. 11 साल से शो को प्यार देने वालों का मैं आभारी हूं.
कपिल का शो इस बार नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. कॉमेडी शो के पहले गेस्ट रणबीर, नीतू और रिद्धिमा कपूर हैं.