कपिल की 'बुआ' ने खरीदा प्लेन, चलाएंगी एयरलाइंस बिजनेस? बोलीं- जिन्हें जान की परवाह नहीं...

3 June 2024

Credit: Instagram

कपिल शर्मा शो में कॉमेडियन की बुआ के रोल में एक्ट्रेस उपासना सिंह दिखी थीं. कई सालों से वो कॉमेडी शो से दूर हैं.

उपासना बनीं पायलट?

उपासना पंजाबी फिल्मों में बिजी हैं. वो एक्टिंग करने के अलावा मूवीज को प्रोड्यूस भी करती हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर नया वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने प्लेन खरीदा है. अब वो एयरलाइंस का भी बिजनेस करती हैं.

उपासना ने कहा वो पायलट भी हैं. जहाज चलाती हैं. वीडियो में वो कहती हैं- दोस्तों आपको बहुत बड़ी खुशखबरी देती हूं मैंने जहाज खरीदा है.

एक्ट्रेस प्लेन को बाहर से दिखाती हैं. कोई भी 100-150 रुपये देकर उनकी फ्लाइट में बैठ सकता है.

उपासना ने एक समस्या भी बताई. वो कहती हैं- पता नहीं ये फ्लाइट आपको डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगी भी या नहीं.  ये आपको किसी भी देश छोड़ सकती है.

कनाडा, दुबई, अमेरिका कहीं भी आपको छोड़ सकती है इसकी मैं गारंटी नहीं लेती. ये एक बार जब उड़ता है तो कहीं भी जाता है.

एक्ट्रेस ने कहा- अगर किसी को अपनी जान की परवाह नहीं है तो मेरे साथ उड़ान भर सकता है. आपका पूरा स्वागत है. ये है उपासना एयरलाइंस.

उपासना का ये फनी वीडियो देख फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. एक्ट्रेस का ये सेंस ऑफ ह्यूमर ही है, जिसके लोग कायल हैं.