15 Feb, 2023 Photos: Instagram

300 करोड़ के मालिक हैं कपिल शर्मा? दावे की खोली पोल, बोले- 'मेरे पास घर है, गाड़ी है...'

कितनी है कपिल शर्मा की नेटवर्थ?

कॉमेडियन कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. वे 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड की लाखों में फीस लेते हैं.

कम समय में कपिल शर्मा सबसे ज्यादा कमाने वाले स्टार्स में शामिल हो गए हैं. तो क्या कपिल अभी तक 300 करोड़ कमा चुके हैं?

आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में कपिल शर्मा से उनकी नेटवर्थ पर सवाल किया गया. जानें कॉमेडियन ने क्या कहा?

कपिल से सवाल पूछा गया- आप 300 करोड़ कमा चुके हो. मंहगे स्टार्स में शामिल हो. अब और क्या चाहिए?

ये सवाल सुन कपिल शर्मा सबसे पहले तो 300 करोड़ की नेटवर्थ पर हैरानी जताते हैं, फिर बोले- मैंने गंवाए भी बहुत हैं.

कपिल ने कहा- मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता मेरे पास क्या आ रहा है और क्या नहीं. मै सोचता हूं मेरे पास घर है, गाड़ी है, अच्छा है.

''मेरी सोच आज भी सैलरी वाली है. मैं अपने लिए महंगी चीज नहीं खरीदता हूं. मेरी पत्नी ले आए वो अलग बात है. वो क्योंकि शुरू से अच्छे घर से थी. लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं.''

कपिल ने कहा अगर पैसे आ रहे हैं तो मना भी नहीं करेंगे. वो रोजी रोटी है लेना ही पड़ेगा.

 ''मैं कोई संत आदमी नहीं हूं कि फ्री में काम करूं. मैं चाहूंगा और महंगा होता रहूं.'' (हंसते हुए)