'बंदा हड़प गईं...', शो से गायब सिद्धू, कपिल ने की अर्चना की खिंचाई

28 June 2025

Credit: @NetflixIndia

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार था. सुपरस्टार सलमान खान ने एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज दिया था.

कपिल के शो से सिद्धू गायब!

वहीं कपिल शर्मा के शो में सालों बाद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कमबैक किया था. अब शो का दूसरा एपिसोड स्ट्रीम हो गया है. इसमें 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट पहुंची हैं.

इस एपिसोड में फिल्म की कास्ट ने जमकर मजे किए. मस्ती भरे माहौल के बीच सभी ने ठहाके लगाए. लेकिन इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू मिसिंग दिखे.

सिद्धू के गायब होने पर कपिल शर्मा ने शो की जज अर्चना पूरन सिंह से सिद्धू के न होने का कारण पूछा. इस बात पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उन्हें कुछ नहीं पता.

दरअसल शो में अर्चना पूरन सिंह ने सिद्धू के साथ एक प्रैंक किया और उन्हें वेनिटी में लॉक कर दिया. सिद्धू वेनिटी में ही लॉक होकर आवाज लगा रहे थे कि उन्हें किसने लॉक कर दिया.

जब कपिल शर्मा ने अर्चना से मजाकिया अंदाज में पूछा, ' कहीं गायब तो नहीं कर दिया उनको?' तो उसके जवाब में एक्ट्रेस ने भी कह दिया, 'नेटफ्लिक्स का कोई कप है क्या जो मैं गायब कर दूंगी?'

एपिसोड के अंत में स्टार कास्ट को म्यूजिकल चेयर्स भी खेलते देखा गया. इस दौरान भी कपिल ने अर्चना की चुटकी ली. सिद्धू को गायब करने पर कपिल ने कहा, 'कुर्सी पड़ी हुई है, बंदा हड़प गईं.'