पंजाब CM के साथ कपिल शर्मा, राजनीति में उतरने का है प्लान? तस्वीरें वायरल

14 सितंबर 2023

Photos: Instagram

कॉमेडियन कपिल शर्मा विदेश टूर से इंडिया लौट चुके हैं. हालांकि उनके कॉमेडी शो को ऑनएयर होने में अभी वक्त है. फिर भी उनका शेड्यूल बिजी रहता है.

सीएम भगवंत संग दिखे कपिल

पंजाब सरकार ने मोहाली में ये समिट ऑर्गेनाइज किया था. कपिल ने इवेंट का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.

कपिल और सीएम भगवंत मान चॉपर से पंजाब पहुंचे. एयरपोर्ट पर कॉमेडियन का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. कपिल ने इस समिट की शान बढ़ाई.

कपिल और सीएम भगवंत मान चॉपर से पंजाब पहुंचे. एयरपोर्ट पर कॉमडियन का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. कपिल ने इस समिट की शान बढ़ाई.

पंजाब टूरिज्म समिट का वीडियो शेयर कर कपिल ने पंजाब सरकार, सीएम भगवंत मान, टूरिज्म और कल्चरल मंत्री का आभार जताया.

वर्कफ्रंट पर कपिल ने अपकमिंग फिल्म द क्रू का फर्स्ट शेड्यूल पूरा किया है. इसमें वो तब्बू संग नजर आएंगे.

तब्बू संग स्क्रीन पर कपिल को पहली बार देखा जाएगा. फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन, दलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे.

कपिल का कॉमेडी शो भी टीवी पर साल के आखिर में लौटने वाला है. फैंस इसके ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.