1 July 2025
Credit: Sara ali khan/Yogen shah
सारा अली खान को घूमने फिरने का बेहद शौक है. वो पहाड़ों पर ज्यादा ट्रैवल करती हैं. उनके माउंटेन रील्स फेमस हैं.
बीते दिनों सारा अपनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गेस्ट बनी थीं.
यहां कपिल ने सारा से पहाड़ों पर अक्सर जाने की वजह पूछी. कॉमेडियन ने उनकी खिंचाई करते हुए कहा- सारा को पहाड़ बहुत अच्छे लगते हैं.
आप इनकी रील्स देखो, जैसे ही शूटिंग खत्म होती है ये पहाड़ पर चढ़ जाती हैं. आज हमारे शो के लिए ये पहाड़ से नीचे उतरी हैं.
कपिल ने सारा से पूछा- आप इतना पहाड़ों पर जाती हैं कोई मन्नत मांगी हुई है क्या? कोई अच्छा लड़का मिलेगा तभी नीचे आऊंगी?
जवाब में सारा ने कहा- अगर वो वहां पर मांगने से मिल जाता, तो अब तक तो लाइन लग जानी थी. कॉमेडियन ने कहा कि सारा में आध्यात्म है.
अगर वो किसी को श्राप दे देंगी तो वो भस्म हो जाएगा. जवाब में सारा ने कहा- नहीं, श्राप नहीं. मैं अच्छी लड़की हूं. ये सब नहीं देती.
कपिल ने सारा की खूबसूरती की तारीफ की. बात करें फिल्म मेट्रो इन दिनों की तो, इसमें सारा की जोड़ी आदित्य रॉय कपूर संग बनी है.
ये फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होगी. इसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है. मूवी में कोंकणा सेन, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल भी अहम रोल में दिखेंगे.