टेलीविजन का पॉपुलर कपिल शर्मा शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. कपिल पूरी टीम के साथ यूएस टूर पर जा रहे हैं, पर इस ट्रिप में उनके साथ अर्चना पूरन सिंह नहीं होंगी.
कपिल ने अर्चना संग कराया फोटोशूट
शो ऑफ एयर होने से पहले कपिल ने अर्चना पूरन सिंह संग आखिरी फोटोशूट कराया. कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
तस्वीरों में अर्चना और कपिल हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, लेकिन कैप्शन फैंस को थोड़ा इमोशनल कर गया.
अर्चना के साथ फोटो शेयर करते हुए कपिल लिखते हैं, 'इस सीजन का आखिरी फोटोशूट हमारे शो की क्वीन अर्चना पूरन सिंह के साथ, यूएसए में हम आपको मिस करेंगे मैम. लव यू सो मच.'
वहीं कपिल की पोस्ट का जवाब देते हुए अर्चना लिखती हैं, 'मैं भी तुम्हें प्यार करती हूं, कपिल. भले ही तुम मुझे यूएसए नहीं ले जा रहे हो. वैसे तस्वीरें बहुत अच्छी हैं. ऐसे फोटोशूट करने में हमेशा ही बहुत मजा आता है.'
शो में फैंस को कपिल और अर्चना का मस्ती-मजाक हमेशा ही बहुत पसंद आता है. सोशल मीडिया पर भी जिस तरह इन्होंने एक-दूसरे के लिए कमेंट किया देखकर फैंस दिल की बात कह बिना नहीं रह पाए.
एक फैन ने लिखा, अगर अर्चना भी यूएसए टूर पर जाती, तो अच्छा होता. दूसरे फैन ने लिखा, टीवी पर आप दोनों की नोकझोक मिस करेंगे.
वहीं कई फैंस तस्वीरों पर कमेंट करके कह रहे हैं कि कपिल जल्द ही कमबैक करिएगा.
हालांकि, अब तक कपिल शर्मा शो के फिनाले एपिसोड की तारीख रिवील नहीं की गई है.