15 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन कपिल शर्मा इंडियन टीवी के साथ-साथ इंटरनेशनल नाम बन चुके हैं. नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी शो के साथ-साथ उनके पास बॉलीवुड की फिल्म भी है.
अब कपिल शर्मा की एक नई वीडियो सामने आई है, जिसमें उन्हें अनुराग कश्यप संग नोकझोंक करते देखा जा सकता है. इसमें कपिल से परेशान होकर अनुराग इंडस्ट्री छोड़ने को तैयार हो गए हैं.
असल में ये एक ब्रैंड का विज्ञापन है, जिसमें कपिल और अनुराग ने साथ काम किया है. वीडियो में कपिल अपनी मसाज करवा रहे हैं. इस बीच उनके पास अनुराग कश्यप आते हैं.
अनुराग और कपिल एक दूसरे को तंज कसते हैं. इसके बाद डायरेक्टर, कॉमेडियन को विज्ञापन में क्या करना है ये बताना शुरू हो करते हैं, जो करने से कपिल मना कर देते हैं.
ऐसे में अनुराग नाराज होकर कहते हैं कि अब वो एड फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर जा रहे हैं. बाद में कपिल उन्हें रोक लेते हैं. कपिल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ये अनुराग कश्यप के साथ मेरा पहला और आखिरी कोलैबोरेशन है.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कपिल शर्मा जल्द अपने नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 संग लौट रहे हैं. इसमें सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक भी होंगे.