कॉमेडियन कपिल शर्मा ने धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी मनाई. इस मौके पर उन्हें सिंगर मीका सिंह के साथ ढोल बजाते हुए देखा गया.
मीका ने अपना और कपिल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ढोल-ताशे बजाते नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स काफी मस्ती कर रहे हैं.
वीडियो में कपिल और मीका की जुगलबंदी देखने लायक है. यहां उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ और बेटी अनायरा भी नजर आ रही हैं.
कपिल शर्मा और मीका सिंह मुंबई में एक दूसरे के पड़ोसी हैं. ऐसे में दोनों की मुलाकात होती रहती है. ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन को दोनों ने साथ सेलिब्रेट किया.
दोनों का ये मस्तीभरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि दोनों स्टार्स भाइयों जैसे हैं और उनकी जोड़ी हिट है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' कुछ समय पहले ही बंद हुआ है. अब वो एक्टिंग पर फोकस कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, कपिल 'द क्रू' नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसका फर्स्ट शेड्यूल उन्होंने पूरा कर लिया है.
इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू संग स्क्रीन पर कपिल को पहली बार देखा जाएगा. फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन, दलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे.