कपिल शर्मा की फिटनेस देख फैंस हैरान, टाइगर बोले-पाजी फायर हैं

15 Nov 2022

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिटनेस ने फैंस को हैरान कर दिया है.

PC: viralbhayani

कभी चबी दिखने वाले कपिल अब सुपर फिट हो गए हैं. वे अक्सर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हैं. 

PC: viralbhayani

कपिल शर्मा की अब नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 

PC: viralbhayani

व्हाइट टी शर्ट और शॉर्ट्स में कपिल ने पूल के पास पोज दिए हैं. 

PC: viralbhayani

सनग्लासेस लगाए कपिल शर्मा का स्वैग और एटीट्यूड देखने लायक है. 

PC: viralbhayani

कपिल की फिटनेस देखकर फैंस और सेलेब्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

PC: viralbhayani

विंदू दारा सिंह ने कपिल की फोटो पर कमेंट किया- पाजी सुपर फिट दिख रहे हो. 

PC: viralbhayani

टाइगर श्रॉफ भी कपिल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने लिखा- पाजी फायर लग रहे हो. 

PC: viralbhayani