अर्चना ने उकसाया, लेकिन सिद्धू का मजाक उड़ाने से डरे कपिल, बोले- मैं नेता से पंगा...

18 Aug 2025

Photo: Instagram @kapilsharma

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा के बीच खट्टी मीठी नोकझोंक अक्सर देखने को मिलती है.

सिद्धू से डरते हैं कपिल?

Photo: Instagram @kapilsharma

वे एक दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. बीते एपिसोड में अर्चना ने कपिल से कहा कि वो सिद्धू को रोस्ट करें.

Photo: Instagram @archanapuransingh

कपिल ने तुरंत इसका जवाब देते हुए कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा- मैं पॉलिटिशियन से पंगे नहीं लेता.

Photo: Instagram @kapilsharma

कॉमेडियन का ये जवाब सुनकर सब हंसने लगे. कपिल के शो में विशाल डडलानी, शेखर रवजियानी, शान, नीति मोहन गेस्ट बने थे.

Photo: Instagram @kapilsharma

कपिल ने सभी मेहमानों को खूब एंटरटेन किया. सबके सामने अर्चना की खिंचाई की. उनकी परमीत सेठी संग शादी पर भी कमेंट किया.

Photo: Instagram @kapilsharma

कपिल ने उनके प्यार को EMI वाला प्यार बताया. कॉमेडियन ने कहा- अर्चना को जो पसंद आता है वो मार्केट से खरीदती हैं. परमीत EMI चुकाते रहते हैं.

Photo: Instagram @archanapuransingh

जब वो मैच देखने गई थीं, उन्होंने सिद्धू जी को खरीद लिया था. अब नेटफ्लिक्स इसकी EMI चुका रहा है. ये सुन सभी जोर से हंसने लगे.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu

मालूम हो, सिद्धू ने 2019 में कॉमेडी शो को छोड़ा था. सालों के गैप के बाद वो इस साल शो में लौटे हैं. अर्चना उनके साथ शो की को-जज हैं.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu