2 APRIL 2024
Credit: @ginnichatrath
2 अप्रैल यानी आज भारत के सबसे बड़े कॉमेडिन कपिल शर्मा का बर्थडे है. वो 42 साल के हो गए हैं.
इस मौके पर पत्नी गिन्नी चतरथ ने भी उन्हें एक स्पेशल और मजेदार पोस्ट कर बर्थडे विश किया है.
कपिल जहां सबके मजे लेते हैं, अपनी हाजिरजवाबी से हर किसी को चुप करा देते हैं. वहीं आज गिन्नी उनपर भारी पड़ती दिखाई दीं.
गिन्नी ने कपिल के साथ की हैप्पी फोटोज शेयर की, जहां दोनों ब्लैक एंड व्हाइट का क्लासिक कॉम्बिनेशन शो करते दिखे.
गिन्नी ने फोटोज पोस्ट कर लिखा- हैप्पी बर्थडे उस शख्स को जिसके पास दुनिया की बेस्ट पत्नी है.
हालांकि गिन्नी के इस पोस्ट पर कपिल ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया और लिखा- धन्यवाद मिसेज शर्मा. लव यू.
गिन्नी के इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट कर उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं.
एक ने लिखा- पत्नी के आगे कोई नहीं जीत सकता. वाइफ का पंच सबसे बेस्ट होता है.
इसी के साथ कई लोग कपिल को हैप्पी बर्थडे गिन्नी के हसबैंड कह कर विश कर रहे हैं और उनसे अपना शो लाने की बात कह रहे हैं.