19 March, 2023 PC: Instagram

इस एक्टर के गले लगाने पर डर गई थीं कपिल देव की रिश्तेदार, क्रिकेटर ने समझाया- ये वैसे नहीं

एक्टर की फिल्मी इमेज का जिंदगी पर पड़ा असर

रंजीत बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. फैंस उन्हें विलेन के तौर पर जानते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रंजीत ने स्क्रीन पर ज्यादातर निगेटिव रोल प्ले किए हैं. कभी वो डाकू बने तो कभी महिलाओं संग छेड़छाड़ करते दिखे.

रंजीत के निगेटिव किरदारों ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी. कई लोग उन्हें असल जिंदगी में भी वैसा ही समझने लगे थे. 

एक्टर ने अब Lehren को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक बार वो क्रिकेटर कपिल देव की सिस्टर इन लॉ से मिले थे, जो किसी मेडिकल ट्रीटमेंट के सिलसिले में आई हुई थीं.

रंजीत ने कहा कि उन्होंने जब क्रिकेटर की सिस्टर इन लॉ से हाथ मिलाया और उन्हें साइड हग किया तो वो अनकंफर्टेबल हो गई थीं. 

रंजीत ने बताया कि ऐसा उनकी निगेटिव ऑनस्क्रीन इमेज की वजह से हुआ. तब कपिल देव ने उनसे कहा था कि ये वैसा नहीं है जैसा तू समझती है.

 कम ही लोग जानते हैं कि रंजीत का असली नाम गोपाल बेदी है, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदला था. 

 रंजीत ने बताया कि सुनील दत्त ने उन्हें फिल्मी नाम रखने की सलाह दी थी.  सुनील दत्त के कहने पर ही उन्होंने अपना स्क्रीन नेम चेंज किया था. 

एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में करीब 200 से ज्यादा फिल्में की हैं. फैंस उन्हें बेशुमार प्यार करते हैं.