बत्तीसी हटाकर इस करोड़पति स‍िंगर ने लगवाए डेंचर, हीरों से ज्यादा है इनकी कीमत

18 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

किम कर्दाशियां के एक्स हसबैंड और रैपर कान्ये वेस्ट अपनी अजीब हरकतों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने अपने असली दांत हटवा दिए हैं.

कान्ये ने लगवाए नकली दांत

डेली मेल ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, कान्ये वेस्ट जिन्हें अब ये के नाम से जाना जाता है., ने अपनी दांतों को निकलवाकर हीरों से अनमोल डेंचर्स लगवा लिए हैं.

रैपर की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके नए टाइटेनियम से बने डेंचर्स को देखा जा सकता है. ये देखने में काफी अजीब लग रहे हैं.

टाइटेनियम धातु से बने ये डेंचर्स, जेमस बॉन्ड फिल्मों के कुख्यात विलेन Jaws से प्रेरित लगते हैं. इनकी कीमत भी करोड़ों में है.

खबरों की मानें तो कान्ये वेस्ट के इन नए डेंचर्स की कीमत 850 हजार डॉलर यानी लगभग 7 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कहा जा रहा है कि ये हीरे से ज्यादा कीमती है.

सोशल मीडिया पर कान्ये की कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें अपने नए दांत फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. उनकी स्माइल काफी डरावनी हो गई है.

साल 2010 में कान्ये वेस्ट ने दावा किया है था कि उन्होंने अपने जबड़े का निचले हिस्से के दांतों को हीरे और सोने के इम्प्लांट से रिप्लेस करवा लिया है. इसे उन्होंने The Ellen DeGeneres Show पर फ्लॉन्ट भी किया था.

कान्ये वेस्ट को अपनी अजीब-ओ-गरीब हरकतों के लिए जाना जाता है. इसके चलते वो विवादों में भी रहते हैं. रैपर अक्सर अपनी 'पत्नी' बियांका सेंसरी के साथ नजर आते हैं.

कान्ये वेस्ट हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस रैपर हैं. उन्हें अपने गानों आई वंडर, रनअवे, प्रेज गॉड, फेमस और पावर के लिए जाना जाता है.