एयर इंडिया के प्लेन में सफर से घबराया एक्टर, वीडियो शेयर कर बोला- वसीयत बना दी है

4 जुलाई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड और टीवी के जाने माने एक्टर कंवलजीत सिंह अपनी नई वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने एयर इंडिया पर तंज कसा है.

कंवलजीत ने उड़ाया मजाक

हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया है. इसे भारत के अभी तक के सबसे बड़े विमान हादसे में से एक माना गया. इसके चलते एयरलाइन विवादों का शिकार भी हुई.

हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया है. इसे भारत के अभी तक के सबसे बड़े विमान हादसे में से एक माना गया. इसके चलते एयरलाइन विवादों का शिकार भी हुई.

कंवलजीत सिंह ने अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर बैठे नजर आ रहे है. उन्होंने लिखा- कोलम्बिया से एयरइंडिया फ्लाइट ले रहा हूं. विल (वसीयत) बना दी है.'

कंवलजीत की पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. कई यूजर्स ने उनकी सलामती की दुआ मांगी है. तो कई उनके जोक पर हंस रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें एयरलाइन का मजाक न उड़ाने को भी कहा.

एक्टर को पिछली बार फिल्म 'मिसेज' में देखा गया था. कंवलजीत, सान्या के किरदार ऋचा के ससुर के रोल में थे, जो पितृसत्तात्मक सोच से परिवार को दबाते हैं. एक्टर के काम को सरहना मिली थी.