15 Jan, 2023
(PC: Shefali Jariwala Instagram)
कटआउट मोनोकनी पहन इतराईं 'कांटा लगा' गर्ल, बीच पर दिए किलर पोज
'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं.
शेफाली के बीच लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब एक्ट्रेस की नई तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
40 साल की शेफाली जरीवाला ने ब्लैक कटआउट मोनोकनी में अपना सेंशुअस लुक शेयर किया है.
शेफाली गोवा के बीच पर ब्लैक मोनोकनी पहने किलर लग रही हैं.
मोनोकनी संग शेफाली का न्यूड मेकअप और ओपन हेयर उनके लुक में चार्म एड कर रहे हैं.
शेफाली ने मोनोकनी में कई पोज दिए हैं. उनका लुक फैंस के दिलों को जीत रहा है.
शेफाली के बीच लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं. कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
40 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला अपने बोल्ड अंदाज के साथ फिटनेस से भी फैंस के दिल जीत रही हैं.
ये भी देखें
पिता ने चाकू से मारा, भाई को पीटकर बेहोश किया, एक्ट्रेस का दर्दनाक रहा बचपन
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..
35 की उम्र में सिंगल है करोड़पति घराने का सिंगर, नहीं मिल रहा प्यार, बोला- उम्मीद थी पर...