1 July 2025
Credit: Shefali Jariwala
'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं और इस बात पर यकीन करना उनके चाहने वालों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है.
शेफाली के निधन से उनके चाहने वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड उनके जाने के बाद दर्द में हैं.
शेफाली जरीवाला की पहली शादी 'मीट ब्रदर्स' फेम हरमीत सिंह से हुई थी. शादी के 5 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. हरमीत ने बताया कि तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छी बातचीत थी.
विक्की ललवानी संग बातचीत में उन्होंने Ex वाइफ को लेकर दिल की बात कही. हरमीत कहते हैं- दो-तीन साल पहले हम बांग्लादेश एक शो के लिए साथ गए थे. हमारे साथ सनी लियोनी भी थीं.
'मैं और शेफाली एक-दूसरे के बगल में बैठे थे. इस दौरान हमने घंटों बातचीत की. हम जब भी मिलते थे एक-दूसरे संग प्यार से पेश आते थे.'
Credit: Harmeet Singh
'लेकिन अब सच्चाई ये है कि शेफाली हमारे बीच नहीं है.' इससे पहले हरमीत ने शेफाली के निधन पर इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा था कि उन्हें खबर पर यकीन नहीं हो रहा है.
हरमीत और शेफाली 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2009 में दोनों का तलाक हो गया था. सिंगर से तलाक के बाद शेफाली को एक्टर पराग त्यागी से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर घर बसा लिया.