40 की उम्र में 'सिंगल मॉम' बनेगी एक्ट्रेस, IVF के जरिए जुड़वां बच्चों को देंगी जन्म, बोलीं- जल्द... 

04 July 2025

Credit: @bhavanaramannaofficial

कन्नड़ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस भावना रमन्ना 40 की उम्र में मां बनने वाली हैं. उन्होंने IVF के जरिए मां बनने का फैसला किया. भावना ने एक पोस्ट शेयर कर ये गुड न्यूज सुनाई.

मां बनेंगी भावना रमन्ना

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप थामे अपना फोटो शेयर किया. भावना ने बताया कि वो 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं और जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वो इस उम्र में मां बनने का सोचेंगी.

भावना ने लिखा, 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं ये कहूंगी मगर मैं यहां जुड़वां बच्चों के साथ 6 महीने की प्रेग्नेंट हूं और बहुत सारा आभार महसूस कर रही हूं. 20-30 की उम्र में मेरे दिमाग में मां बनने का ख्याल नहीं आया था.'

'लेकिन जब मैं 40 की हुई, तब इस इच्छा को मना नहीं कर पाई. एक सिंगल लड़की होने के नाते, मेरी ये राह उतनी आसान नहीं थी. कई IVF क्लिनिक ने मुझे रिजेक्ट किया. मगर तभी डॉ. सुषमा ने मुझे अपनाया.'

'उनकी मदद से मैं पहली कोशिश में मां बनी.' भावना ने आगे अपने परिवार का धन्यवाद किया जिन्होंने इस फैसले में एक्ट्रेस का साथ दिया. मगर भावना को इस बात का भी दुख हुआ कि उनके बच्चों को बिना पिता के बड़ा होना होगा.

लेकिन वो उन्हें बड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. भावना ने आगे लिखा, 'मैंने ये कदम किसी के खिलाफ जाने के लिए नहीं उठाया. मैंने इसे अपना सम्मान करने के लिए चुना.'

'अगर मेरी कहानी एक भी महिला को खुद पर विश्वास करने के लिए मोटिवेट करती है, तो ये काफी है. जल्द ही दो छोटे बच्चे मुझे अम्मा कहेंगे. यही मेरे लिए सब कुछ है.' बता दें, भावना रमन्ना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'फैमिली' में भी नजर आ चुकी हैं.