एक्टर ने खोया पैर, हादसे ने दिया जिंदगी भर का सदमा!

27  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कन्नड़ एक्टर सूरज कुमार को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. एक्टर एक सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उन्हें अपना एक पैर खोना पड़ा.

सूरज कुमार का हुआ एक्सीडेंट 

रिपोर्ट के मुताबिक, 24 जून की शाम सूरज रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए. कहा जा रहा है कि वो हाईवे पर ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे.

ओवरटेक की वजह से उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ा और वो एक लॉरी से जा भिड़े. ये हादसा इतना भयंकर था कि उन्हें गंभीर चोटे आईं. 

एक्टर के साथ ये हादसा उस समय हुआ जब वो मैसूर से ऊटी ट्रैवल कर रहे थे. एक्सीडेंट के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें फौरन मैसूर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

अच्छी बात ये है कि डॉक्टर्स ने एक्सीडेंट में उनकी जान बचा ली. पर अफसोस हादसे की वजह से उन्हें अपना एक पैर खोना पड़ा.

डॉक्टर ने एक्टर की जान बचाने के लिए उनका दाहिना पैर काट दिया. सूरज फिल्म निर्माता एस ए श्रीनिवास के बेटे हैं.

एक्टर ने 2019 में अपने करियर की शुरुआत Raghu Kovi की फिल्म से की थी. हालांकि, उन्हें फिल्म से कोई खास पहचान नहीं मिली. 

फिल्मों में नाम कमाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर ध्रुवान रख लिया था. वो ‘रथम’ नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे थे. प्रिया प्रकाश वारियर के साथ भी उनकी फिल्म आनी थी. 

इस दौरान उनके भयंकर एक्सीडेंट ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ही ठीक होकर कमबैक करेंगे.